Uttrakhand News :ग्रुप सी के 645 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 27 अक्टूबर की अंतिम तिथी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कृषि/बागवानी/पशुपालन विभाग में ग्रुप सी के 645 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन यूकेपीएससी ग्रुप सी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप सी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

💠भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 07-10-2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27-10-2023

वेतनमान : पे लेवल-4, 25600 – 81100 रुपए प्रतिमाह।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में बनाए जाएंगे एक-एक मॉडल आयुष ग्राम,गाइडलाइन जारी

💠यूकेपीएससी ग्रुप सी भर्ती 2023 डिटेल्स:

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान में कुल 645 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है। आगे पदवार रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है-

354 रिक्तियां सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 (कृषि विभाग) के पद के लिए हैं।

245 रिक्तियां बागवानी पर्यवेक्षक वर्ग 3 (बागवानी विभाग) के पद के लिए हैं।

27 रिक्तियां बागवानी निरीक्षक वर्ग 2 (उद्यान विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां सहायक मशरूम विकास अधिकारी, वर्ग-2 (उद्यान विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-2 (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान विभाग) के पद के लिए हैं।

3 रिक्तियां सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग -2 (बागवानी), (बागवानी विभाग) के पद के लिए हैं।

2 रिक्तियां सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, वर्ग -2 (बागवानी विभाग) के पद के लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही साइकिल गुम होने की सूचना पर चौखुटिया पुलिस ने लिया संज्ञान नाबालिग बालक शौक में चलाने के लिए उठा ले गया था साइकिल

3 रिक्तियां चारा सहायक, ग्रुप-2 (पशुपालन विभाग) के पद के लिए हैं।

5 रिक्तियां चारा सहायक, समूह-3 (पशुपालन विभाग) के पद के लिए हैं।

यूकेपीएससी भर्ती 2023 आयु सीमा: अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को की जाएगी।

💠UKPSC Recruitment 2023 Notification

यूकेपीएससी ग्रुप सी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:

यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply पर क्लिक करें।

💠अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

💠अपने अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

💠फोटो और सिगनेचर अपलोड करें।

💠आवेदन शुल्क जमा कराएं और सब्मिट बटन दबाएं।

💠भविष्य की जरूरत के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंटआउट करके रख लें।