Uttarakhand News:उत्तराखंड की यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तानी हिंदू यात्रियों का ऋषिकेश में किया गया भव्य स्वागत
पाकिस्तान से उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को हेमकुंड गुरुद्वारे में हेमकुंड की यात्रा के लिए पहुंचे 65 हिंदुओं के जत्थे का वाहेगुरु दा खालसा वाहेगुरु जी फ़तेह के उद्घोष के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया।
🔹जत्थे का हुआ स्वागत
पाकिस्तान के कराची शहर से कपिल कुमार और ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे हिंदू यात्रियों के इस जत्थे का दिल्ली शीशगंज साहिब पहुंचने पर दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह चंदोक ने उनका भव्य स्वागत किया था, तो ऋषिकेश पहुंचने पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह के नेतृत्व में वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी फ़तेह के उद्घोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया।
🔹पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते है हिन्दू
इस दौरान कपिल कुमार जो कराची से 47 लोगों के साथ और ईश्वर सिंह 18 लोगों के जत्थे के साथ ऋषिकेश पहुंचे हैं। इन्होंने बताया कि पाकिस्तान और भारत की संस्कृति में कोई ज्यादा अंतर नहीं है, वह पाकिस्तान में भी अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि वहां कि सरकार हमें गुरुद्वारों में सभी प्रकार के कार्यक्रम किए जाने की अनुमति पूरी सुरक्षा के साथ देती है।
🔹हेमकुंड की यात्रा के बाद स्वर्ण मंदिर का करेंगे दीदार
कपिल ने बताया कि 65 लोगों का जत्था कराची से 26 तारीख को चला था, जिसने 27 सितम्बर को बाघा बॉर्डर पार किया था। इसके बाद वह सीधा 28 सितंबर को दिल्ली पहुंचा और वहां 6 दिन रहने के बाद आज 4 अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंचा है। इसके बाद वह कल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में पहुंचने पर उनका दिल्ली और ऋषिकेश में जो स्वागत किया गया है, वे उससे बहुत अभिभूत हैं। हेमकुंड की यात्रा करने के बाद सीधे वापस अमृतसर जाएंगे और वहां स्वर्ण मंदिर में शीश नवाने के बाद सीधे कराची के लिए रवाना हो जाएंगे।