Nainital News:पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 2.2 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार               

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नशा मुक्त उत्तराखण्ड मिशन 2025 के क्रम में  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत युवाओं में नशाखोरी एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु निर्देश दिए गए।

🔹पुलिस की कार्रवाही 

पुलिस अधीक्षक अपराध,यातायात नैनीताल डॉ0 जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दिनांक 2 अक्टूबर को जनपद की एसओजी टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा धानाचूली बैण्ड मुक्तेश्वर के पास चैकिंग के दौरान 1 चरस तस्कर को कुल 2 किलो 2 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:लमगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

🔹मुकदमा दर्ज 

जिस सम्बन्ध में चरस तस्कर उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी-बलोनी बेडचुला, धारी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के विरुद्ध धारा- 20 एनडीपीएस अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया शुर,खाली 955 पदों पर जिलेवार मेरिट तैयार कर अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

🔹अभियुक्त का नाम

उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी- बलोनी बेडचुला, धारी जनपद नैनीताल

🔹बरामदगी- 02.2 किलोग्राम चरस

🔹पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी

2- उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली

3- हे0का0 जगदीश भारती

4- का0 सुरेन्द्र यादव शामिल