Uttrakhand News :आयुष्मान भव’ अभियान के तहत उत्तराखंड के 6 आकांक्षी ब्लॉकों में मंगलवार को आयोजित होंगे स्वास्थ्य कार्यक्रम
आयुष्मान भव’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश के 6 आकांक्षी ब्लॉकों में स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देर शाम वर्चुअल बैठक ली, जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।
💠पूरे प्रदेश में 7829 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया।
सोमवार को लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी वितरित की गई। आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आज पूरे प्रदेश में 7829 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 7116 व शहरी वार्डों में 313 सभाएं शामिल हैं।
💠जबकि सर्वाधिक 1143 सभाएं जनपद अल्मोड़ा में आयोजित की गई।
इसी प्रकार टिहरी में 1014, पौड़ी गढ़वाल 876, नैनीताल 785, ऊधमसिंह नगर 734, चमोली 624, उत्तरकाशी 623, पिथौरागढ़ 570, बागेश्वर 451, चम्पावत 359, रूद्रप्रयाग 319, देहरादून 202 एवं हरिद्वार में 129 सभाओं का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 6 आकांक्षी ब्लॉकों में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से मातृ एवं शिशु कल्याण संबंधी सूचकांकों में सुधार को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा टीकारण, संस्थागत प्रसव एवं शिशु देखभाल संबंधी जानकारी विशेषज्ञ चिकित्कों द्वारा दी जाएगी।
जिन ब्लाॅकों में ये कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, उनमें पौडी जनपद का दुगड्डा ब्लॉक, हरिद्वार में बहदराबाद, ऊधमसिंह नगर में गदरपुर, अल्मोड़ा स्याल्दे, बागेश्वर कपकोट, एवं उत्तरकाशी में मोरी विकासखंड शामिल हैं।