Champawat News:राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप में ऑलओवर पुरुषों की रियल एडवेंचर चम्पावत की टीम बनी चैंपियन

ख़बर शेयर करें -

यहां शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। जिसमें ऑलओवर पुरुषों की रियल एडवेंचर चम्पावत की टीम चैंपियन बनी। बीएसएफ देहरादून की टीम दूसरे और उत्तराखंड पुलिस तीसरे स्थान पर रही।प्रतियोगिता में मैराथन, सलालम और स्प्रिंट तीन प्रकार की राफ्टिंग हुई।

🔹22.20 मिनट में पूरी की राफ्टिंग 

चम्पावत के टनकपुर में महाकाली शारदा नदी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सेना के लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी रहे। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि पुरुष वर्ग की मैराथन राफ्टिंग प्रतियोगिता में रियल एडवेंचर की टीम पहले स्थान पर रही। जिन्होंने 22.20 मिनट में राफ्टिंग पूरी की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दीपावली पर्व के अवसर पर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग,24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

🔹महिला वर्ग में यह टीम रही विजेता 

दूसरे स्थान पर बीएसएफ और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड पुलिस रही। वहीं महिला वर्ग की राफ्टिंग में पहले स्थान पर रियल एडवेंचर की टीम रही। जिन्होंने 23.41 मिनट में राफ्टिंग पूरी की। दूसरे स्थान में बीएसएफ और तीसरे स्थान में स्नो ट्राउट एडवेंचर की टीम रही। सलालम राफ्टिंग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मनाली की टीम अब्विमास ने 1.11 मिनट में राफ्टिंग पूरी की। दूसरे स्थान पर बीएसएफ और तीसरे स्थान पर जीएमवीएन रही।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

जबकि महिला वर्ग में बीएसएफ की टीम पहले स्थान पर रहीं। जिन्होंने 6.46 मिनट में राफ्टिंग पूरी की। दूसरे स्थान पर रियल एडवेंचर और तीसरे स्थान पर केएमवीएन रही। स्प्रींट राफ्टिंग प्रतियोगिता में रियल एडवेंचर की टीम पहले स्थान पर रहीं। जिन्होंने 3.32 मिनट में राफ्टिंग पूरी की। दूसरे स्थान पर सिक्किम और तीसरे स्थान पर बीएसएफ की टीम रही। महिला वर्ग में पहले स्थान पर बीएसएफ की टीम रहीं। जिन्होंने 3.49 मिनट में राफ्टिंग पूरी की। दूसरे स्थान पर रियल एडवेंचर और तीसरे स्थान पर जीएमवीएन रहीं।