Almora News:आईएएस प्रशिक्षुओं ने सीखीं फल उत्पादन की बारीकियां

ख़बर शेयर करें -

लाल बहादुर शास्त्री आईएएस एकेडमी मसूरी से छह आईएएस प्रशिक्षुओं का दल रानीखेत के प्रसिद्ध चौबटिया फार्म पहुंचा। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने यहां फल उत्पादन की बारीकियां सीखीं।उन्होंने खुबानी की नवीन प्रजाति रुबैली और बोलेरो प्रजाति के बारे में जानकारी हासिल की।

🔹यहां नई प्रजाति का यहां बेहतर उत्पादन हो रहा

शुक्रवार को छह आईएएस प्रशिक्षुओं का दल चौबटिया फार्म पहुंचे। उद्यान विभाग के समन्वयक नारायण सिंह राणा ने उन्हें मौसमी फल पांगर, सेब, अखरोट, चेरी सहित खुबानी की नई प्रजाति रुबैली और बोलेरो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेन की खुबानी की दो नई प्रजाति का यहां बेहतर उत्पादन हो रहा है। यह प्रजाति पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

🔹तुलसी की चाय की करी प्रशंसा 

प्रशिक्षुओं ने कहा कि वे अपने सेवाकाल में फल उत्पादन से किसानों को जोड़कर उनकी आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने तुलसी की चाय की चुस्की लेकर इसकी जमकर सराहना की। यहां संस्थान के कनिष्ठ सहायक पूरन सिंह जलाल, मसूरी से आए समन्वयक धर्मानंद जोशी, प्रह्लाद सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।