Almora News:उधारी के रुपए मांगना पड़ा भारी,आरोपी ने दुकानदार पर किया हमला

ख़बर शेयर करें -

यहां धारानौला में उधारी की रकम मांगने पर ग्राहक ने दुकानदार पर कैंची से हमला कर दिया। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया और जान बचाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

🔹जाने पूरा मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से हो रहा सुधार-बिट्टू कर्नाटक

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को धारानौला स्थित चीनाखान निवासी मनीष कुमार पांडे अपनी दुकान में बैठा था। इसी दौरान दुकान में पहुंचे मकेड़ी निवासी भगवान सिंह से उसने उधारी की रकम मांगी। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में धूप से राहत, मैदानों में कोहरे की आफत; देहरादून में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा पारा

🔹आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।