International News:NASA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा अपने वजन के चलते धंसता जा रहा है यह मशहूर शहर, वजह भी आई सामने

ख़बर शेयर करें -

जमीन में धंस रहा यह मशहूर अमेरिकी शहर, NASA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, वजह भी आई सामने

नासा ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि अमेरिका का न्यूयॉर्ख शहर अपने वजन के चलते नीचे धंसता जा रहा है. न्यूयॉर्क शहर की 1 मिलियन से अधिक इमारतों का वजन लगभग 1.7 ट्रिलियन पाउंड है.

न्यूयॉर्कः नासा ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया है, जो बेहद चौंका देने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर धीरे-धीरे अपने वजन के चलते नीचे दबा रहा है. इसके चलते आने वाली संभावित तबाही में न्यूयॉर्क में स्थित लागार्डिया एयरपोर्ट, आर्थर ऐश स्टेडियम और कोनी आईलैंड सबसे पहले प्रभावित होगा. रिपोर्ट को न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा उजागर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी और रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने न्यूयॉर्क के पास शहरों में कई प्रमुख स्थानों की पहचान की है जो धीरे-धीरे नीचे दब रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

💠न्यूयॉर्क के ये इलाके तेजी से डूब रहे हैं

2016 से 2023 तक, लागार्डिया के रनवे और आर्थर ऐश स्टेडियम क्रमशः 3.7 और 4.6 मिलीमीटर प्रति वर्ष की दर से नीचे दब रहे हैं. ये दोनों क्षेत्र पूर्व लैंडफिल क्षेत्रों पर बनाए गए थे, जो शायद इनके सबसे तेजी से दबने का कारण हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र का जलस्तर बढ़ने से NYC के डूबने का गंभीर खतरा बढ़ रहा है. शहर को तूफान और अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफानों के कारण तटीय बाढ़ सहित समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं