Almora News :ग्राम सभा उड़ियारी में पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के प्रयासों से पहली बार पहुंचा गैस वितरण वाहन, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र ने ग्रामवासियों की ओर से किया दर्जामंत्री का आभार व्यक्त

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधानसभा विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम सभा उड़ियारी में पूर्व दर्जामंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों से प्रथम बार गैस वितरण वाहन पहुंचने पर ग्रामवासियों में अपार हर्ष का माहौल दिखा।

💠गैस सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए उन्हें अतिरिक्त रूपये खर्च करने पड़ते थे तथा उनका पूरा दिन भी बर्बाद होता था।

इस अवसर पर कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख /क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामवासियों की आजादी के बाद से चली आ रही सबसे बड़ी समस्या को पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने हल कर दिया है जिसके लिए समस्त ग्रामवासी उनका आभार व्यक्त करते हैं तथा आशा करते हैं कि श्री कर्नाटक इसी तरह लगातार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :29 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक 24 वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम अल्मोड़ा में किया जाएगा आयोजन

उन्होंने कहा कि उडियारी में गैस वितरण की व्यवस्था ना होने से ग्रामवासी काफी परेशान थे।गैस सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए उन्हें अतिरिक्त रूपये खर्च करने पड़ते थे तथा उनका पूरा दिन भी बर्बाद होता था। उन्होंने बताया कि सभी स्तर से प्रयास करने के बाद भी जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने श्री कर्नाटक के समक्ष अपनी परेशानी रखी।जिस पर कर्नाटक ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए तीन दिन के भीतर गैस वितरण वाहन से उडियारी में गैस वितरण करना सुनिश्चित करवाया।विदित हो कि इससे पूर्व भी घुरसों,घनेली,सिराड़ आदि ग्रामसभाओं में श्री कर्नाटक गैस वितरण वाहन की व्यवस्था करवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज होगा मतदान,632 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

💠मौजूद रहे.

इस अवसर पर फिरोज खान,जितेंद्र कांडपाल,लक्ष्मण राम,नरेंद्र कुमार,गोपाल राम,नवीन कुमार,प्रकाश कुमार,योगेश पंत,रेशमा खान,भगवती देवी,चंपा देवी,पनुली देवी,तारा देवी आदि उपस्थित रहे.