Almora News :अल्मोड़ा के इस गांव में तीन मंजिला मकान मैं लगी भीषण आग,दिव्यांग की बचा ली गई जान

ख़बर शेयर करें -

भनोली तहसील के चपडोला गांव में आग लगने से तीन मंजिला मकान का अधिकांश हिस्सा जल गया। मकान में सो रहे दिव्यांग की जान बचा ली गई। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

💠मकान से धुंआ आते देखा तो अन्य लोगों को सूचना दी।

बुधवार को तड़के तहसील भनोली के चपडोला में तीन मंजिला मकान में आग भड़क गई। पास में ही रहने वाले हरीदत्त भट्ट ने मकान से धुंआ आते देखा तो अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घर में अकेले सोये बसंत बल्लभ भट्ट पुत्र गंगा दत्त को घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह बढ़ने लगी ठिठुरन,मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन में पारे में और गिरावट आने के आसार

💠आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। 

इस मकान से सटे गोविंद बल्लभ भट्ट और हरी दत्त भट्ट के मकानों को बचा लिया गया। सूचना मिलने पर दन्यां से कैलाश भट्ट, किशन जोशी और डीके जोशी आदि चपडोला गांव पहुंचे। उन्होंने तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक चंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।