Almora News :विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 29 सितंबर को यहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया जायेगा आयोजन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: उत्तरायण फाउंडेशन और अमन संस्था अल्मोड़ा की ओर से आल इंडिया हार्ट फाउंडेशन एवं नेशनल हाई इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 29 सितंबर को इंटर कॉलेज दौलाघट में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर में जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ और हार्ट सर्जन नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के निदेशक डा. ओपी यादव के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जरूरी सलाह, जांचे और दवाएं उपलब्ध करायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ द्वारा निर्मित 75 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का किया लोकार्पण

💠डाक्टरों की टीम में डा. ओपी यादव के अतिरिक्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. उषा यादव, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. वैशाली पांडे और फीजिशियन डा. मुकेश भट्ट शामिल रहेगे।

💠फाउंडेशन के आईटी हेड महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि इस शिविर में निशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर जांच, दवाईयां, मरहम-पट्टी, नेबुलाइजेशन, तथा ऑक्सीजन जांच सुविधाएं भी दी जाएंगी।

💠शिविर के आयोजन का समय 29 सितंबर शुक्रवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अल्मोड़ा के तत्वाधान में आज सक्रिय सदस्यता अभियान के फार्म वितरण का कार्य किया गया प्रारंभ

इस दौरान महिला डॉक्टर बालिकाओं के साथ महिला-बालिका स्वास्थ्य को लेकर भी संवाद करेगी। वहीं हृदय रोगों पर जागरुकता के लिए डा. ओपी यादव बच्चों को जागरुक करेंगे।

अमन संस्था अल्मोड़ा के कार्यकारी निदेशक रघु तिवारी ने भी सभी क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।