Pithoragarh News :पिथौरागढ़ की दो बेटियां करूणा सेठी व दीपिका चंद का राज्य के अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सीमांत जिले की दो बेटियों करूणा सेठी व दीपिका चंद का चयन हुआ है। इससे यहां खेल प्रेमी उत्साहित हैं। उन्होंने इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए दोनों को बधाई दी है।

कहा है कि जिले की दोनों बेटियां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद का नाम रोशन करेंगी।

💠16 अक्तूबर से आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की ओर से दोनों प्रतिभागी भाग लेंगी।

उत्तराखंड क्रिकेट एसो. के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 16 अक्तूबर से आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की ओर से दोनों प्रतिभागी भाग लेंगी। आठ गांव सीलिंग के मरसोली निवासी करूणा सेठी ने प्रारंभ से ही क्रिकेट में तेज गेंदबाजी के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की। वहीं सिरकुच गांव की बेटी दीपिका चंद ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट में अपने करियर की शुरूआत की। 

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिका के निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को लगा गहरा झटका,मैट गेट्ज़ ने अटॉर्नी जनरल के पद के लिए अपना नॉमिनेशन लिया वापस

💠दोनों खिलाड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत हैं। 

प्रशिक्षक राजेंद्र गुर्रो ने कहा कि करूणा व दीपिका का उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट में चयन होना समूचे क्षेत्र और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बड़ी उपलब्धि है। दोनों खिलाड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने करूणा एवं दीपिका के चयन पर खुशी व्यक्त की है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान "ऑपरेशन स्माइल"अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

इधर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी,भूपाल सिंह चुफाल,पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता,दिनेश भट्ट,पारस मुंडेला,मनोज कुमार,कैलाश चंद,नवीन पुनेठा,हरीश जोशी,अभय जोशी,रवींद्र डसीला ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।।