Uttarakhand News:पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में नैनीताल की चलती फिरती घोड़ा लाइब्रेरी की करी प्रशंसा,जानें खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आज नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने अनोखी लाइब्रेरी की तारीफ करते हुए इससे जुड़े लोगों और गांवों की सराहना की है।
🔹बच्चों तक बाल साहित्यिक पुस्तकें पहुंचाने का जिम्मा
जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है। बेशक गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे विद्यालयों से दूर रहे, लेकिन पुस्तकें बच्चों से दूर नहीं रही। नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती कोटाबाग विकासखंड के गांवों का है, जहां हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट ने गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चों तक बाल साहित्यिक पुस्तकें पहुंचाने का जिम्मा लिया।
🔹असुविधाओं के घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की गई
पहाड़ों में संसाधनों की कमी और स्कूलों में विपरीत परिस्थितियों की वजह से कई बार बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहरों में लाइब्रेरी के जरिए छात्रों को पढ़ाई करने में काफी मदद मिल जाती है, पहाड़ों में इस तरह की सुविधाएं मिलना काफी कठिन है। इसी को देखते हुए नैनीताल जिले के युवाओं ने एक ऐसी अनोखी पहल की है जिससे पहाड़ों में भी दूरस्थ क्षेत्रों में आसानी से किताबें उपलब्ध हो रही है।
🔹इन लोगो का रहा योगदान
प्रत्येक 4-5 दिन के अंतराल में दुर्गम पर्वतीय ग्राम तोकों में घोड़ा लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। इस पहल में शिक्षा प्रेरक सुभाष बधानी, स्थानीय लोग हरीश बधानी, मनोज बधानी, रवि रावत, शरद बधानी, कौशल कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।