Almora News:पर्यटन पर्यटन दिवस पर निकाली जाएगी साइकिल रैली,दस दिवसीय हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण शुरू

ख़बर शेयर करें -

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस को पर्यटन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार को दस दिवसीय हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गया है।जिसमें गाइडों को रॉक क्लाइंबिंग, रोप क्रॉसिंग, वर्मा ब्रिज, रैपरिंग, जुमारिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

🔹साहसिक गतिविधि का होगा आयोजन 

रानीखेत महाविद्यालय चिनियानौला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि 23 व 24 सितंबर को ड्योलीडाना अल्मोड़ा में रॉक क्लाइंबिंग, रोप क्रॉसिंग, वर्मा ब्रिज, रैपरिंग, जुमारिंग का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

🔹पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता,

25 को राजकीय बाल गृह किशोरी बख, अल्मोड़ा में विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर आधारित पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, 26 को शीतलाखेत को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के लिये अल्मोड़ा से शीतलखेत तक ट्रैकिंग, 27 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस अल्मोड़ा-कसारदेवी-कालीमठ साइकिल रैली व कटारमल में युवा पर्यटन क्लब के तहत युवाओं को पर्यटन शपथ दिलाई जाएगी। वहीं स्टार गेजिंग भी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दीपावली पर्व के अवसर पर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग,24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं