Uttrakhand News:सर्दी खांसी, बीपी सहित ह्रदय रोग से संबंधित 48 दवाओं को (सीडीएससीओ) ने जांच में पाया खराब, मेडिकल स्टोर में मौजूद खराब दवाओं को वापस मंगवाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देश भर की 48 दवाओं में हिमाचल में निर्मित 12 दवाओं के सैंपल भी गुणवत्ता के पैमाने पर ठीक नहीं उतरे हैं। हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जिलों के 11 फार्मा उद्योगों में निर्मित 12 दवाएं जांच में घटिया गुणवत्ता की पाई गई हैं।

💠1118 सैंपल सही पाए गए।

सीडीएससीओ द्वारा देश भर की फार्मा कंपनियों में से 1166 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1118 सैंपल सही पाए गए। प्रदेश ड्रग विभाग ने हिमाचल के मेडिकल स्टोर में मौजूद खराब दवाओं को वापस मंगवाने के निर्देश संबंधित कंपनियों के माध्यम से दे दिए हैं।

💠इन दवाओं के सैंपल हुए फेल

सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार अलवेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की प्रूजमाइड इंजैक्शन आई.पी. 2 एमएल का बैच नम्बर एआई22236 व इरिथ्रोमाइसिन स्टीरेट का बैच नम्बर एटी 23118, समर्थ लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड लोदीमाजरा बद्दी की स्टेराइल नॉरएड्रेनालाईन कांसन्ट्रेट आईपी. 2एमजी/ एक एमएल का बैच नम्बर आईएनएबीबी 2301 , तिरूपति मेडिकेयर लिमिटेड नाहन रोड़ पांवटा साहिब की मोंटेल्यूकास्ट सोडियम और लिवोसिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट आईपी का एम.टी.जेड 2200, एनरोज फार्मा संसीवाला बरोटीवाला बद्दी की इरिथ्रोमाइसिन स्टीरेट का बैच नम्बर एटीजी 3ए048 का सैंपल फेल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

इसी के साथ एरियोन हैल्थकेयर जी.एम.पी. सर्टिफाइड कंपनी किश्नपुरा बद्दी की सेफोपराजोन एंड सल्बाक्टम इंजैक्शन का एस 3ए099, बाबू राम ओम प्रकाश कालाअम्ब पोविडोन, लोडिन ओइंटमेंट यूएसपी5 फीसदी का बैच नम्बर पी 1040, अल्ट्रा ड्रग्ज प्राइवेट लिमिटेड मानपुरा नालागढ़ की सेफ्पोडोक्सिइम प्रोक्सटिल ओरल सस्पेंशन का यूसीएसटी 2310, स्वीस गार्नियर लाइफ साइंस मेहतपुर ऊना एस्प्रिन गैस्ट्रो रेजिस्टेंट एंड एट्रोवास्टिन कैप्सूल का बैच नम्बर 54सीएटी09, स्टेंडफोर्ड लैबारेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मेहतपुर की कैल्शियम ऐसेटेट का बैच नम्बर डी222313 व टी एंड जी मेडिकेयर बद्दी की जेंटामाइसिन इंजैक्शन का बैच नम्बर टीजीएल 02230318 का सैंपल फेल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

💠गुजरात की आठ और उत्तराखंड की नौ दवाओं के

गुजरात की आठ, उत्तराखंड की नौ, पंजाब ओर तमिलनाडु की तीन तीन, यूपी, सिक्किम, बंगलोर की दो-दो, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, हरियाणा, तेलंगाना की एक एक ओर तीन अन्य राज्यों सहित हिमाचल की 12 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

💠दवा उद्योगों में जांच करने करने के आदेश

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि जिन दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए है। उन सभी को नोटिस जारी किए गए है। यही नहीं ड्रग निरीक्षकों को इन सभी दवा उद्योगों में जांच करने करने के आदेश भी दिए गए है।