National News :भारत सरकार का बड़ा फैसला कनाडा के लिए वीजा सेवाएं की निंलिबत,कनाडा के नागरिक नही आ सकेंगे इंडिया

ख़बर शेयर करें -

भारत और कनाडा के खराब होते रिश्‍तों के बीच गुरुवार को भारत की तरफ से एक और कड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया है. कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं. बीएलएस इंटरनेशनल वेबसाइट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है. वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया है.

💠अगले आदेश तक के लिए सेवाएं सस्पेंड की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चौहान पाटा में गरजे कांग्रेसी: मनरेगा में बदलाव के विरोध में दो घंटे का जोरदार धरना

जानकारी के अनुसार, आज से कनाडा से भारत के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया गया है. अगले आदेश तक के लिए सेवाएं सस्पेंड की गई हैं. इसके तहत जो कनाडा से वीजा लेकर भारत आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं.

💠नोटिस में लिखा गया है कि “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नन्दा देवी मंदिर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

💠उल्‍लेखनीय है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए भारत ने बुधवार को ही अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे अपने नागरिकों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी की थी।