Breaking News:नहीं रहे ‘थ्री इडियट्स के लाइब्रेरियन’ एक्टर अखिल मिश्रा, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर आ रही है। अभिनेता अखिल मिश्रा इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अभिनेता किचन में काम कर रहे थे और अचानक फिसलकर गिरने से उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 58 वर्ष थी। आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर अखिल ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

🔹हैदराबाद में कर रहे थे शूटिंग

अखिल के परिवार में उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट हैं, जो एक जर्मन एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त अखिल का निधन हुआ उनकी पत्नी  सुजैन बर्नर्ट फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं। पति के गुजरने की खबर पाते ही वह आनन-फानन में वापस लौट आईं। फिलहाल एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अखिल के निधन से पूरा परिवार गमगीन है। पत्नी सुजैन का कहना है, ‘मेरे जीवनसाथी नहीं रहे। मेरा बिल्कुल टूट गई हूं।’

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹टीवी शो में भी किया काम

अखिल मिश्रा के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि अखिल ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम किया। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती और हातिम जैसे कई लोकप्रिय शो में वह नजर आए। फिल्मों की बात करें तो अखिल ने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार अदा कर दर्शकों के बीच पहचान बनाई।