Uttarakhand News:सागौन के पेड़ काटने के आरोप में दबोचा गया एक तस्कर, पांच अभी भी फरार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन के पथरूवा बीट से सागौन के तीन पेड़ काटने के मामले में वनकर्मियों की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि पांच अन्य की तलाश की जा रही है।
🔹दो कर्मचारियों को किया था निलंबित
पिछले महीने 24 अगस्त को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढेला रेंज के पत्थरूवा बीट पर गश्त के दौरान सागौन के तीन पेड़ कटे मिले थे। मामले में कॉर्बेट निदेशक ने उस बीट में कार्यरत वन दरोगा गौरी राम आर्य, वन आरक्षी गोपाल बिष्ट को निलंबित कर दिया था और मामले की जांच पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी को सौंपी थी। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि आठ सितंबर को सूचना मिली कि काटे गए पेड़ लच्छमपुर बनिया में एक स्थान पर रखे हैं। इस पर ढेला रेंज के वनकर्मियों ने सागौन के चार गिल्टे बरामद कर लिए।
🔹जल्द ही पांच अन्य आरोपियों को पकड़ा जायेगा
सोमवार को आरोपी पप्पू सिंह निवासी तुमड़िया डाम दो को रामनगर से पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पेड़ काटने में उसके साथ पांच लोग और थे। जल्द ही पांच अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।