Almora News :अल्मोड़ा में चार सड़कों पर आवाजाही रही ठप,12 से अधिक गांवों के दो हजार लोगों को समस्याओं का करना पड़ रहा सामना

जिले में बारिश थमने के बाद सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। चार सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 12 से अधिक गांवों के दो हजार लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्हें पैदल सफर करना पड़ा।
💠बुधवार को जिले में ज्वारनैणी-बकस्वाड़, कुशलबैंड-थुवासिमल, पीपना-रणकुना-मोहना, दन्योली-चौकना सड़कें मलबा और बोल्डर गिरने से बंद रहीं। सुबह के समय इन सड़कों पर आवाजाही थमने से 12 से अधिक गांवों की दो हजार आबादी को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
💠ग्रामीण मलबे और बोल्डरों के बीच बाजार और अस्पताल पहुंचने के लिए पैदल सफर करने के लिए मजबूर हुए। सूचना पर जेसीबी भेजी गई। देर शाम सभी सड़कों पर आवाजाही शुरू हुई जिससे ग्रामीणों को राहत मिली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है।