यहां मामूली विवाद पर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या,आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

आज सुबह सोमवार तड़के हरकी पैड़ी क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर दूसरे युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हाथी पुल पर हुई।आरोपित की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

🔹ढाबे पर करता था काम

पुलिस के मुताबिक, करन उर्फ कन्नू 19 वर्ष निवासी कनखल काफी समय से हरकी पैड़ी के विष्णु घाट क्षेत्र के एक ढाबे पर काम करता था। वहीं आसपास रहने वाले एक युवक से उसकी जान पहचान थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। सोमवार तड़के कन्नू और दूसरे युवक के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद हाथी पुल पर झगड़े के दौरान युवक ने तमंचे से कन्नू के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट किया जारी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹आरोपित से हत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सिटी जूही मनराल और शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। हत्यारोपित की पहचान होने पर पुलिस ने दबिश देते हुए उसे पकड़ लिया। हालांकि, अभी उससे पूछताछ कर हत्या का कारण पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 17 दिसंबर 2024

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सर में तमंचे से गोली मारकर युवक की हत्या की गई है। आरोपित की पहचान कर ली गई है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।