देखिये देश व राज्यों की ताजा बड़ी खबरें एक नजर में —

0
ख़बर शेयर करें -

देखिये देश व राज्यों की ताजा बड़ी खबरें–

लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समीक्षा बैठक की, क्षेत्रीय प्रबन्धकों,सम्भागीय अधिकारियों की बैठक की, परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए, नागरिक सेवाओं से जुडे़ लम्बति 7 कार्यदिवसों में निपटाएं, आनवश्यक आनपत्ति नहीं लगनी चाहिए-दयाशंकर, सड़क सुरक्षा प्रथम प्रथामिकता है- दयाशंकर सिंह, स्कूल वाहनों को नोटिस जारी करें- दयाशंकर सिंह, 15 दिन में सभी वाहन अपना फिटनेस टेस्ट कर लें।

 

 

लखनऊ- मदरसों में राष्ट्रगान का ऑर्डर करने वाले रजिस्ट्रार हटाए गए, सरकार ने मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार को हटाया, एसएन पांडेय को रजिस्ट्रार के ओहदे से हटाया गया, लम्बे समय से जमे थे मदरसा बोर्ड में एसएन पाण्डेय, डिप्टी डायरेक्टर जगमोहन सिंह को दिया गया चार्ज।

लखनऊ- भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक, सचेतक घोषित, कोषाध्यक्ष की भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, लखनऊ से बीजेपी विधायक डॉ नीरज बोरा कोषाध्यक्ष बने, रामनरेश अग्निहोत्री मुख्य सचेतक,14 सदस्य सचेतक घोषित।

प्रयागराज- ललितपुर में अनुदेशक की आत्महत्या का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल 12 बजे होगी सुनवाई, राज्य सरकार की अपील पर HC में कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ एके सिंह का बयान, एके सिंह ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की, 27 हजार से ज्यादाअनुदेशकों कार्यरत हैं- एके सिंह, अनुदेशकों को 7 हजार मानदेय मिल रहा-एके सिंह, ‘सरकार ने 2017 में मानदेय बढ़ाने का आदेश दिया’, मानदेय 17000 किए जाने का आदेश दिया है-सिंह, ‘आर्थिक तंगी में अब तक 20 अनुदेशक सुसाइड कर चुके’, ‘अनुदेशकों की समस्याओं का समाधान करे सरकार’.

 

 

 

उन्नाव- कानपुर में 181 सेंटर में महिला की मौत का मामला, पीड़ित परिवार ने एसपी उन्नाव से लगाई गुहार, बेटी ने कानपुर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कानपुर की नवाबगंज पुलिस ने पीट-पीटकर मारा-बेटी, मम्मी को करंट लगाया गया,हो गई थी बेहोश- बेटी, मम्मी के साथ हमें भी ले गयी थी पुलिस- बेटी, मकान मालिक ने चोरी के मामले में दी थी तहरीर, मकान मालिक ने महिला के खिलाफ दी थी तहरीर, आशा ज्योति केंद्र में महिला का मिला था शव, परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र में रहता है पीड़ित परिवार.

अलीगढ़- युवक की दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई, लात-घूसों से युवक की जमकर पिटाई, युवक की पिटाई का वीडियो आया सामने, लड़की को ब्लैकमेल करना पड़ा भारी, युवक की कॉलर से पकड़ कर थाने पहुंचाया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की, देहली गेट थाना इलाके की घटना.

 

 

ललितपुर- गांव के दबंगों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, बेल्टों, लात-घूंसों से छात्र को जमकर पीटा, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इंस्टाग्राम पर बहस होने पर दबंगो ने छात्र को पीटा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया वंशा गांव का मामला.

लखीमपुर खीरी- दो नेपाली बहनों के अगवा होने का मामला, पुलिस ने दूसरी बहन को भी बरामद किया, पुलिस जांच में अपहरण की बात गलत मिली, शादी के इरादे से बहन लड़के के घर पर थी, निघासन पुलिस की जांच में अपहरण की बात गलत निकली, एक बहन भागकर पुलिस के पास पहुंची थी, अपहरण होने की पुलिस से की थी शिकायत।

 

 

उन्नाव- बीजेपी विधायक के समर्थक का बीच रोड पर हंगामा, कार रोकने पर ट्रैफिक सिपाही पर भड़के समर्थक, कार में हूटर बजाकर निकल रहे थे विधायक समर्थक, सिपाही के साथ बीजेपी नेताओं ने की बदसलूकी, गांधी नगर तिराहे से खींचकर कोतवाली ले गए, कार में बीजेपी के झंडे के साथ ही लगा था हूटर, कोतवाली में फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक सिपाही, इंस्पेक्टर-ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पंचायत, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, भगवंतनगर से बीजेपी विधायक हैं आशुतोष शुक्ला।

सुल्तानपुर- रेलवे ओवर ब्रिज ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, साढ़े तीन साल में दूसरी बार ओवर ब्रिज में दरार, दोबारा ओवर ब्रिज में दरार आने से मचा हड़कंप, डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की कही बात, नगर के अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर है रेलवे ब्रिज।

 

 

अमेठी- रात के अंधेरे में शुरू हो रहा काला कारोबार, PMGSY के तहत बन रही सड़क में धांधली, मानक के अनुसार नहीं बन रही सड़क, रात के अंधेरे में शुरू होने जा रहा निर्माण कार्य, रोड पर गिट्टी को अभी तक नहीं गया दबाया, निर्माण कार्य में धांधली से ग्रामीणों में रोष, सदर तहसील के कटारी गांव का मामला।

चंदौली- राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का कल आगमन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहा का करेंगी दौरा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमदहा में जानेंगी हकीकत, आगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा करेंगी राज्यपाल, कार्यकत्रियों से सरकारी योजनाओं की जानेंगी हकीकत, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का करेंगी निरीक्षण।

वाराणसी- ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी का मामला, आज दी गई याचिका पर कल सुनवाई होगी, 3 बिंदुओ को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल, वजू के स्थान को शिफ्ट करने की मांग की, बड़े नंदी के ठीक सामने बंद दीवार को तोड़े जाने की मांग, शिवलिंग मिलने वाली जगह पर पूजा की इज़ाज़त देने मांग, छूट गए स्थानों पर दोबारा सर्वे कराने की मांग।

 

 

उन्नाव- बदमाशों ने महिला के साथ की लूटपाट, जेवर और नकदी लूटकर बदमाश फरार, कार में लिफ्ट देकर महिला से लूटपाट, महिला को झांसे में लेकर जेवर व नगदी लूटी, जेवर और नगदी लेकर कार सवार फरार, बांगरमऊ के कल्याणी नदी पुल के पास की घटना।

कानपुर- मामूली विवाद में अवैध तमंचे से चली गोली, लूडो में हार जीत पर युवक को मारी गोली, गम्भीर हालात में युवक को हैलेट में कराया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, महराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर का मामला।

सीतापुर- बीएसए ने टीचरों को नोटिस भेजा, स्कूल चलो अभियान में लापरवाही, टीचरों की लापरवाही को लेकर नोटिस, मई महीने का वेतन भी रोका गया, 400 टीचरों को भेजा गया नोटिस, रेउसा, गोंदलामऊ, परसंडी, एलिया के टीचरों को नोटिस।

 

 

 

चित्रकूट- तरौंहा के बालाजी मंदिर से मूर्ति चोरी का मामला, एक दर्जन मूर्तियां रहस्यमय तरीके से बरामद हुईं, मानिकपुर कस्बे के महावीर नगर में मिलीं मूर्तियां, अष्टधातु की 4 मूर्तियां अभी भी नहीं हुईं बरामद, कर्वी के तरौहा स्थित बाला जी मंदिर का मामला।

पीलीभीत- टोल प्लाजा के कर्मचारियों की खुलेआम गुंडई, टोल टैक्स देने के बाबजूद गाड़ी पर किया पथराव, पथराव के दौरान गाड़ी का शीशा टूटा, थाने में तहरीर के बाबजूद नहीं हुई कार्रवाई, थाना गजरौला के NH730 हाइवे के टोल का मामला।

बागपत- युवक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, दलित परिवार की बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

 

 

प्रयागराज- मामूली विवाद पर युवक को मारी गोली, लाइसेंसी पिस्टल से युवक को मारी गोली, घायल गुड्डू को अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स, बारा थाना क्षेत्र के चिल्ला मोड़ का मामला।

गाज़ियाबाद- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, मसूरी के नाहल इलाके में हुई मुठभेड़।

गाजियाबाद- एसएसपी ने पेश की मानवता की मिसाल, पैदल गश्त के दौरान घायल को ऑटो में अस्पताल भेजा, कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर पड़ा था घायल युवक, सिपाहियों समेत ऑटो में बैठाकर अस्पताल भेजा।

प्रयागराज- कई जिला जजों,फैमिली कोर्ट प्रिंसिपल जजों के तबादले, उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने कई जजों के किए तबादले, जनपद बुलंदशहर के जिला जज का किया गया तबादला।

 

 

कानपुर- कानपुर कमिश्नरेट में 4 नए थाने बने, जाज़मऊ, रावतपुर, हनुमंत विहार नया थाना, गुजैनी को भी थाना बनाने का आदेश जारी, अब कानपुर कमिश्नरेट में होंगे कुल 38 थाने।

बुलंदशहर- खुर्जा पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, ऑपरेशन पाताललोक के तहत अभियान, कार, बाइक,संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड पर की गई चेकिंग।

हमीरपुर- अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, रोड किनारे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान, सदर SDM ने पुलिस की मदद से हटाया अतिक्रमण, हमीरपुर मुख्यालय के नौबस्ता इलाके का मामला।

 

 

कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों का आरोप मारपीट कर हत्या की गई, युवक को जहरीला पदार्थ देने की जताई आशंका, छिबरामऊ कोतवाली के काशीराम कॉलोनी की घटना।

कानपुर देहात- कोतवाली भोगनीपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 20 हजार का इनामी हारून उर्फ चींटी गिरफ्तार, भोगनीपुर पुलिस ने चांदापुर से की गिरफ्तारी, गैंगस्टर के मामले में इनामी चल रहा था फरार।

उन्नाव- अज्ञात व्यक्ति का नहर में मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने निकलवाया शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अजगैन क्षेत्र के मरोचा गांव का मामला।

हरदोई- गंगा स्नान करते समय छात्रा नदी में डूबी, गंगा नदी में डूबने से छात्रा की हुई मौत, गोताखोरों की मदद से शव बरामद हुआ, अरवल थाना क्षेत्र की घटना।

 

 

गोंडा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हार्ट अटैक के चलते युवक की मौत हुई, बाजार से घर जाते समय पड़ा हार्ट अटैक, कर्नलगंज की कस्बा चौकी का पूरा मामला।

कौशाम्बी- 13 साल की लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करारी कोतवाली के बैसकांटी गांव का मामला।

कानपुर देहात- घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलाबाद कोतवाली के गम्भीरा गांव का मामला।

दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बयान, राहुल गांधी को चिंतन करना था- मेघवाल, आखिरकार रीजनल पार्टी बढ़ी कैसी- मेघवाल, दलित-आदिवासी समाज में कांग्रेस ने भ्रम फैलाया, लेकिन जनता अब जान चुकी है- मेघवाल, प्रधानमंत्री के साथ जनता जुड़ी हुई है-मेघवाल, बीजेपी सरकार 2024 में एक बार फिर से बनेगी।

दिल्ली- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग शुरू, बोर्ड की एग्जीक्यूटिव सदस्यों की हो रही मीटिंग, ज्ञानवापी समेत अन्य धार्मिक स्थलों को लेकर बैठक, मौलाना अरशद मदनी समेत अन्य सदस्य भी शामिल, देश में चल रहे मौजूदा मामलों को लेकर बनाई जाएगी रणनीति।

 

 

जौनपुर- SDM सदर भूमाफियाओं पर चला रहे अभियान, जिला प्रशासन भूमाफियाओं पर चला रहे बुलडोज़र, 200 मीटर लंबा अतिक्रमण को हटाया गया, 150 घरों का रास्ता किया गया था अवरुद्ध, पोखरियापुर गांव में 2 घण्टे तक चलाया जेसीबी.

दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 393 नए केस, दिल्ली में 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण दर 3.35% हुई, 709 लोग डिस्चार्ज हुए.

दिल्ली- अटलांटिस बैंक्विट हॉल में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, दिल्ली के अशोक विहार का मामला।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *