Almora News:लीसा दोहन के लिए अवैध रूप से पेड़ों पर लगा दिए घाव,ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

नगर के एनटीडी स्थित वन वीट अधिकारी-वन आरक्षी संघ जिला शाखा की वन चेतना केंद्र सभागार में बैठक आयोजित हुई।वक्ताओं ने अवैध रूप से लीसा दोहन पर वनाधिकारियों की ओर से वन आरक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करने का विरोध किया।

🔹लीसा कार्य का पूर्ण बहिष्कार करने का लिया निर्णय

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड शासन ने पीसीएस के सात अधिकारियों के पदभार में किया फेरबदल

उन्होंने अवैधानिक लीसा दोहन में लिप्त लीसा ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर लीसा कार्य का विरोध करने की चेतावनी दी। अगले महीने से लीसा कार्य की मासिक सूचना नहीं देने का निर्णय लिया गया। फील्ड कर्मचारियों ने उनके प्रकरण का उचित समाधान नहीं होने तक लीसा कार्य का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  National News:अब कोई भी संसद भवन के किसी भी एंट्री गेट पर किसी तरह का धरना या विरोध प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे,लोकसभा स्पीकर ने जारी किया आदेश

🔹यह लोग रहे मौजूद 

अध्यक्षता बलवंत सिंह भंडारी ने की। बैठक में वन बीट अधिकारी हर्षवर्धन गड़िया, वन कर्मचारी संघ अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, किशोर चंद्र, पूनम पंत, रोशन कुमार, संजय सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, खजान उपाध्याय, गोविंद पांडेय आदि मौजूद रहे।