Bageshwar News:कलमठ के नीचे छिपा रखी थी 20 पेटी शराब,तस्करो की जाँच में जुटी आबकारी टीम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा रही रही है।विधानसभा उप निर्वाचन को देखते हुए गठित आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर चौगांवछीना रोड पर स्थित पाटली गांव के पास छापा मारा। इस टीम ने सड़क पर बने कलमठ के नीचे घास के पत्तों से छिपाई गई 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

🔹तस्कर का लगाया जा रहा पता 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

आबकारी विभाग ने बरामद शराब की कीमत करीब 1,19,880 रुपये आंकी है। आबकारी विभाग तस्कर का पता लगाने और पकड़ने में नाकाम रहा। इसलिए शराब के क्रेता, विक्रेता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह शराब चुनाव प्रचार में बांटे या बेचे जाने की आशंका जताई जा रही है।