Almora News:गुमशुदा रिटार्यड प्रशासनिक अधिकारी की तलाश में कोसी से क्वारब तक नदी किनारे चलाया गया गहन सर्च अभियान जारी

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 14 अगस्त को सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह जीना निवासी स्यालीधार, अल्मोड़ा की गुमशुदगी कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज की गई थी।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में गुमशुदा रिटार्यड प्रशासनिक अधिकारी की तलाश में दिन-रात जुटी है अल्मोड़ा पुलिस टीम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु,द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, एसओजी, साईबर सेल व एसडीआरएफ के कर्मचारी शामिल है। एसएसपी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

🔹स्यालीधार व आस-पास के जगंलो में की जा रही सघन काम्बिंग

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु डीसीआरबी के माध्यम से सरहदी जनपदों को रेडियोग्राम से सूचित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में टीम प्रभारी उप निरीक्षक बिशन लाल, प्रभारी चौकी एनटीडी द्वारा पुलिस टीम के साथ गुमशुदा के पंपलेट अल्मोड़ा नगर व आसपास के क्षेत्रों में चस्पा किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

🔹सीसीटीवी फुटेज का भी किया गया गहन अवलोकन

गुमशुदा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उनके परिजनों व आस-पास के लोगों से गहन पूछताछ करते हुए सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। आने जाने वाले वाहन चालकों को गुमशुदा की फोटो/पम्पलेट दिखाकर पूछताछ की जा रही है। अल्मोड़ा नगर में स्थापित सभी सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया है। 

🔹ड्रोन कैमरे व डॉग स्क्वाड के माध्यम से भी की जा रही है तलाश

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु स्यालीधार सिटोली व ग्राम सनौला के जंगलों में गहन चेकिंग करते हुए कांबिंग की गई तथा कोसी से क्वारब तक नदी किनारे व नदी के आस-पास सर्च अभियान चलाया गया है।  सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर गुमशुदा की तलाश के संबंध में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :23 नवबंर को प्राचीन खूँटकूनी भॆरव मन्दिर में भॆरवाष्टमी का होगा  भव्य आयोजन 

🔹सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया गया है प्रचार-प्रसार 

सर्च अभियान में स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम द्वारा कोसी डैम के अंदर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उक्त प्रकरण में गुमशुदा श्री देवेंद्र सिंह जीना की गुमशुदगी को एफआईआर में तरमीम कर दिया गया है।वर्तमान तक गुमशुदा देवेंद्र सिंह जीना के सम्बन्ध में कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नही हुई है। तलाश हेतु पुलिस टीम  द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।