National News :एशिया कप 2023 से पहले लगा श्रीलंका को बड़ा झटका, अचानक की संन्यास की घोषणा

ख़बर शेयर करें -

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया है। हसरंगा ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल करियर को अलविदा कहने से पहले चार टेस्ट मैच खेले।

उन्होंने अपने रेड-बॉल करियर में चार विकेट लिए और एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए।

💠2020 में किया था डेब्यू

लेग ब्रेक गेंदबाज ने दिसंबर 2020 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। उनका आखिरी मैच अप्रैल 2021 में पल्लेकेले में आया था। सफेद गेंद क्रिकेट, विशेष रूप से टी20आई में, हसरंगा दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। वह एशिया कप 2022 में श्रीलंका की शानदार जीत में सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए और वह भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (11) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024

💠वर्ल्ड कप में किया कमाल

हसरंगा ने टी20 विश्व कप 2021 में भी सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। श्रीलंका के लिए उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए। वहीं वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। जिम्बाब्वे में हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप क्वालीफायर में उन्होंने 22 विकेट सिर्फ 7 मैचों में ही हासिल कर लिए। इस टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी हसरंगा का रोल काफी अहम रहने वाला है।