Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया आजादी का दिन,वीर शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका पर किया वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें -

देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु,द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रातः समय 9:00 बजे ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। एसएसपी महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने को कहा गया।

🔹पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को किया सम्मानित 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

   इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के पदक,सम्मान चिन्ह पाने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी,कर्मचारियों सहित जनपद पुलिस के 3 अधिकारी, कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये और सभी पदक विजेताओं को बधाई दी गयी। उपस्थित पुलिस बल को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

🔹शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

   इसके उपरांत एसएसपी महोदय द्वारा वीर शहीदों की अमृत वाटिका पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत व जनपद के सभी थाना,चौकी व फायर स्टेशनों में संबंधित प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।