Bageshwar News :बागेश्वर में 2 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
💠सस्ती और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कपकाेट क्षेत्र के दो व्यक्तियों को 2.93 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अक्षय प्रहलाद काेंडे ने कहा कि उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। सीमाओं पर पुलिस चेकिंग कर रही है। शुक्रवार की सुबह कब कोर्ट भराड़ी मोटर मार्ग के समीप बाइक संख्या यूके02ए7899 पर सवार दो लोगों को रोका गया उनकी तलाशी ली गई उनके पास2.930 किलो चरस बरामद हुई पकड़े गए आरोपित रिश्तेदार है एसपी ने बताया कि पकड़े गए कपकाेट तहसील के झूनी गांव निवासी 46 वर्षीय भूपाल सिंह से1.630 किलो और 31 वर्षीय प्रताप सिंह से1.300 किलो चरस बरामद की गई.