Almora News :एक्सरे जांच के लिए मरीज परेशान

ख़बर शेयर करें -

मौलेखाल(अल्मोड़ा)। सल्ट के सीएचसी देवायल में तीन दिन बाद भी एक्सरे जांच शुरू नहीं हो सकी है। एकमात्र तकनीशियन के अवकाश पर जाने से मरीज बेहाल हैं। हालात यह है कि भर्ती मरीजों के साथ ही गंभीर रोगियों को दर्द सहते हुए जांच के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।सीएचसी देवायल में तैनात एकमात्र तकनीशियन के बीते शुक्रवार को अवकाश पर जाने से एक्सरे जांच ठप हो गई थी जो तीन दिन बाद भी शुरू नहीं हो सकी है।

💠मरीजों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना!

 यहां हर रोज एक्सरे जांच के लिए पांच से छह रोगी पहुंच रहे हैं लेकिन एक्सरे कक्ष में ताले लटका होने से उन्हें मायूस होकर अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। वहीं कई भर्ती रोगियों के भी एक्सरे जांच न होने ने उनका उपचार शुरू नहीं हो सका है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.धीरेंद्र मोहन गहलोत ने कहा कि मंगलवार को तकनीशियन अवकाश से लौटेंगे, जिसके बाद व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नवनियुक्त थानाध्यक्ष सल्ट ने थाने में नियुक्त अधि0/कर्म0गणों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गोष्ठी

💠बदलते मौसम के कारण आई फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं !

मौलेखाल। क्षेत्र में बदलते मौसम के बाद आई फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं जिससे चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को जांच को पहुंचे तीन रोगी आई फ्लू से ग्रसित मिले। इसमें से जीआसी सोली के दो बच्चे आई फ्लू से ग्रसित मिले हैं। डॉ. इरशाद सैफी ने बताया कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी। यदि इसमें लापरवाही हुई तो मामले और बढ़ सकते हैं। उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर दवा लेने के साथ-साथ बार-बार साबुन से हाथ धोने को कहा है। मौलेखाल(अल्मोड़ा)। सल्ट के सीएचसी देवायल में तीन दिन बाद भी एक्सरे जांच शुरू नहीं हो सकी है। एकमात्र तकनीशियन के अवकाश पर जाने से मरीज बेहाल हैं। हालात यह है कि भर्ती मरीजों के साथ ही गंभीर रोगियों को दर्द सहते हुए जांच के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।सीएचसी देवायल में तैनात एकमात्र तकनीशियन के बीते शुक्रवार को अवकाश पर जाने से एक्सरे जांच ठप हो गई थी जो तीन दिन बाद भी शुरू नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम सदर अल्मोड़ा व परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान यातायात नियमों को उल्लघंन करने वाले कुल 20 लोगो पर हुई चालानी कार्यवाही