Almora News :पुलिस ने मात्र 4 घण्टे में किया चोरी का खुलासा,एलईडी टीवी सहित चोरी का माल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने दिनांक- 31जुलाई को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि वह अपने मायके गई थी।किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर से  01 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी, 1 डैक व 2 स्पीकर इंटेक्स कंपनी, 01 आर्टिफिसियल  मंगलसूत्र  पीली धातू, आर्टिफिसियल चैन व चादी के बिछुवे आदि चोरी कर लिये है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल धारा 380/457 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। 

🔹पुलिस द्वारा कार्रवाही 

     रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ाद्वारा अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को शीघ्र घटना का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रामनगर में खौफनाक वारदात, होटल कर्मचारी की निर्मम हत्या,शव के पास बेफिक्र लेटा मिला हत्यारोपी युवक

🔹 चोर को सामान सहित किया गिरफ्तार 

पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वादिनी के घर के आसपास व नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से मात्र 4 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल कुमार को रामलीला ग्राउण्ड राजपुरा, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार* किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी की 1 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी , 1 डैक व 2 स्पीकर इंटेक्स कंपनी, 1 आर्टिफिसियल मंगलसूत्र पीली धातू, आर्टिफिसियल चैन, चादी के बिछुवे व पायल बरामद करते हुए पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 4 जुलाई 2025

🔹गिरफ्तार अभियुक्त-

अंशुल कुमार, उम्र-22 वर्ष पुत्र मनोज कुमार, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा

*बरामदगी-* 01 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी, 01 डैक व 02 स्पीकर इंटेक्स कंपनी, 01 आर्टिफिसियल मंगलसूत्र पीली धातू, आर्टिफिसियल चैन व चादी के बिछुवे, पायल

🔹अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1-एफआईआर न0- 83/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली अल्मोड़ा

2-एफआईआर न0- 105/2021, धारा- 380/457/411 भादवि, कोतवाली अल्मोड़ा

3-एफआईआर न0- 09/2023, धारा- 380/457/411 भादवि, कोतवाली अल्मोड़ा

4-एफआईआर न0- 51/2023, धारा- 380/457/411 भादवि,

🔹कोतवाली अल्मोड़ा

पुलिस टीम-

1-एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा

2-कानि0 खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा

3-कानि0 केशव भौत, कोतवाली अल्मोड़ा