उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड,मलबे में दबी कई गाड़ियां, बद्रीनाथ हाइवे के पास पहाड़ों से गिरा मलबा
बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली से आ रही है जहाँ पर लैंडस्लाइड हुआ है। बद्रीनाथ हाइवे के पास पहाड़ों से मलबा गिर गया। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।चमोली में निरंतर बारिश हो रही है और अलर्ट जारी किया गया है।
🔹उत्तराखंड के कई जिले इससे प्रभावित रहे हैं
वाहनों की लंबी कतारें लगातार हाइवे पर नजर आ रही है। लैंडस्लाइड के बाद से जो वाहन है उनकी पर ब्रेक जरूर लग गया है। लगातार कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जा रहा है ताकि लोग जो है वो थोड़ी सतर्कता बरते।लगातार बचाव दल तैनात किए गए है। ताकि सिचूएशन पर जल्द से जल्द जो है काबू पाया जा सके। उत्तराखंड के कई जिले इससे प्रभावित रहे हैं और लगातार जो टीम है उनकी तरफ से अलर्ट जारी किया गया।
🔹मलबे में दबी कई गाड़िया
उत्तराखंड के चमोली जिले में छिनका के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। भूस्खलन के बाद सड़क पर मलबे का ढेर जमा हो गया, जिसे हटाकर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी है। लेकिन रात भर के प्रयास के बावजूद भी जाम जैसी स्थिति है।