बेहतर कार्यशैली के लिए याद रहेंगे सीडीओ अंशुल सिंह

बेहतर कार्यशैली के लिए याद रहेंगे सीडीओ अंशुल सिंह
अल्मोड़ा. जिले के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह का तबादला हो गया है. उनको रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. अंशुल सिंह ने 28 जुलाई 2022 को सीडीओ का पदभार ग्रहण किया था. अल्प समय के कार्यकाल में उन्होंने अपनी बेहतर कार्यशैली से अलग छाप छोड़ी.
अपने दायित्व के साथ ही स्थानीय स्टेडियम में सुविधाओं को बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहा है. जल्द ही यहां रात्रिकालीन खेल गतिविधियां शुरू होंगी. हाल में जोगेश्वर व कटारमल में हुए योग महोत्सव के सफल आयोजन में सीडीओ सिंह की अहम भूमिका रही.2005 के बाद जिले में अंशुल सिंह 17 वें सीडीओ रहे.
एक भेंट में सीडीओ सिंह ने कहा कि जिले से बेहतर अनुभव ले कर जा रहे हैं. इधर जिले में नए सीडीओ की शासन से नियुक्ति का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही तैनाती हो जाएगी.