बारिश की मार से आसमान पर पहुंचे टमाटर और अदरक के दाम, दोगुनी हुई कीमतें,जानिए कहा क्या है रेट

मानसून की दस्तक के साथ ही आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के भाव एक बार फिर बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर के भाव में देखने को मिला पिछले। एक महीने पहले 20 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर 5 गुने दाम में मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित कई राज्यों में अब टमाटर 100 से 120 रुपए किलो में बिक रहा है। टमाटर के अलावा भिंडी, शिमला मिर्च, गोभी सहित कई सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं। महंगी सब्जी होने के कारण कारोबारी काफी परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनका माल कम बिक रहा है। पिछले सप्ताह से टमाटर ने रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है। बढ़े हुए दाम के कारण लोग कम खरीद रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से शहर में टमाटर क्या क्या भाव में मिल रहा है।
🔹दिल्ली की मंडियों में हुआ टमाटर लाल
राजधानी दिल्ली में टमाटर का दाम आसमान छू रहा। बढ़े हुए भाव के कारण टमाटर के विक्रेता परेशान नजर आ रहे हैं। सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम 80 से 100 रुपए तक पहुंच चुका है। ऐसे में अब लोगों के किचन से टमाटर गायब हो रहा है।
🔹बाजार में दो किस्म का टमाटर
ओखला सब्जी मंडी में आए थोक विक्रेता बताते हैं कि हम लोगों को टमाटर का भाव बढ़कर मिल रहा है, जिसकी वजह से हमें विक्रेताओं को महंगा देना पड़ रहा। बाजार में टमाटर दो किस्म का है जो 80 से लेकर 100 रुपए तक बिक रहा है।
टमाटर- 100 रुपये प्रति किलो
फूलगोभी- 160 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च- 80 रुपये प्रति किलो
तुरई- 60 रुपये प्रति किलो
आलू- 20 रुपये प्रति किलो
प्याज- 30 रुपये प्रति किलो
🔹जानिए आपके यहां क्या है रेट
दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा सहित कई राज्यों में टमाटर के भावों में काफी बढ़ोतरी हुई है। बिहार और झारखंड में टमाटर 50 से 70 रुपए किलो मिल रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में 80 से 100 रुपए किलो में टमाटर मिल रहा है।
🔹क्यों महंगी हुई सब्जियां
देश में हो रही बारिश और गुजरात में आए तूफान के बाद सब्जियों के दाम में इजाफा देखा जा रहा है। भारी बारिश और बाढ़ केकारण बेंगलुरु में टमाटर की फसल खत्म हो गई है। राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी की सब्जियों के दाम में इजाफा देखा गया। टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। टमाटर के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से लोग भी अब टमाटर की खरीदारी कम रहे हैं।
🔹खेतों में ही टमाटर की फसल खराब
देश में हो रही बारिश के कारण किसानों के टमाटर की फसल पर इसका असर पड़ा है। टमाटर मंडियों में कम आ रहा और जब भी मंडी में किसी सब्जी की कमी होती है तो उसका भाव बढ़ जाता है। खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है।
🔹क्यों बढ़ रहे हैं अदरक के दाम
उधर अदरक के दाम भी उछाल पर हैं जो अदरक पहले 30 रुपये का 100 ग्राम मिलता था वो रेट अब 50-80 रुपये प्रति 100 ग्राम तक चले गए हैं. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि पिछले साल किसानों ने अदरक की फसल नुकसान पर बेची थी और इस साल वो इसका ख्याल रखते हुए कम संख्या में अदरक की सप्लाई सब्जी मंडियों में कर रहे हैं. अब जब अदरक के दाम बाजार में चढ़ चुके हैं तो वो इसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेचने के लिए ऑफलोड कर रहे हैं.
गौरतलब है कि देश में अदरक का सालाना उत्पादन 2.12 लाख मीट्रिक टन का है और पिछले साल इसकी कीमतें काफी नीचे रही थीं जिसके चलते अदरक किसानों को घाटे पर अपना उत्पाद बेचना पड़ा था. इस साल ज्यादा दामों पर अदरक बेचकर किसान अपने नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं जिसका असर अदरक की कीमतों के बढ़ने के रूप में सामने आ रहा है।