अल्मोड़ा:सौतेले पिता ने पार की हैवानियत की सारी हदे पार,नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा के रानीखेत में एक सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
🔹जानें पूरा मामला
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को कोतवाली पहुंची और पुलिस कर्मियों को अपनी आपबीती सुनाई। इस दौरान पीड़िता ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। उसने बताया कि सौतेले पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। इस डर से वह चुप रही। जिसके बाद अब आखिरकार वह हौसला दिखाते हुए सोमवार को कोतवाली पहुंची। मामला खुलने पर आरोपी घर से फरार हो गया।
🔹मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मेडिकल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। उसे नारी निकेतन भेजा गया है।