अल्मोड़ा:पैंतीस लाख रुपये से बने टैक्सी स्टैंड के बाद भी नहीं मिल रही अधिक जगह,खड़े वाहन आए दिन बन रहे जाम का कारण
अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में पार्किंग के अभाव में दिक्कत झेल रहे टैक्सी चालकों को राहत पहुंचाने के लिए माल रोड के संपर्क मार्ग पर टैक्सी स्टैंड बनाया गया है लेकिन पैंतीस लाख रुपये से बने इस स्टैंड पर वाहन खड़े करने को पर्याप्त जगह नहीं मिल रही।ऐसे में कई चालक सड़क किनारे वाहन खड़े करने के लिए मजबूर हैं जो आए दिन जाम का कारण बन रहे हैं।
🔹यात्री, पर्यटक और राहगीर सभी परेशान
जिले के विभिन्न हिस्सों से रोजाना 400 से अधिक टैक्सी वाहन जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। नगर में बने टैक्सी स्टैंड पर महज 30 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हे। ऐसे में अन्य चालकों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही। सड़क किनारे वाहन खड़े करना चालकों की मजबूूूरी बन गया है। इन वाहनों से नगर की सड़कों पर आए दिन जाम लग रहा है जिससे यात्री, पर्यटक और राहगीर सभी परेशान हैं। कई मंचों पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या सुलझाने के प्रयास नहीं हो रहे।
🔹डाक विभाग की जमीन पर खड़ी होतीं हैं टैक्सी
पार्किंग सुविधा का लाभ न मिलने से टैक्सी चालक अपने वाहनों को स्टैंड के पास डाक विभाग की जमीन पर खड़ा करने के लिए मजबूूर हैं। दोनों तरफ खड़े वाहनों के कारण सड़क काफी संकरी हो गई है। इससे यहां दिन में कई बार यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पर्यटन सीजन में बढ़ गई जाम की समस्या
पर्यटन सीजन शुरू होने से नगर में यात्री वाहनों के साथ पर्यटक वाहनों का दबाव बड़ गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं लेकिन उनके वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा की कमी है। ऐसे में नगर की मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या आम हो गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा नगर में बनी रही पार्किंग के अस्तित्व में आने से टैक्सी चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है। इससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।