जनरल स्टोर की आड़ में शराब की अवैध बिक्री करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल के गरमपानी- बाजार के आस-पास लगातार बढ़ रही अवैध शराब तस्करी की सूचना पर कल देर रात खैरना पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें गरमपानी खैरना बाजार से 15 किलोमीटर दूर सिल्टोना ग्राम सभा में जनरल स्टोर की आड़ में शराब की बिक्री करते हुए दुकान चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
🔹55 पव्वों के साथ दुकान चालक को किया गया गिरफ्तार
जिसमें चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि सिल्टोना ग्राम सभा में अवैध रूप से दुकान में शराब बिक्री की सूचना मिली थी जिसमें खैरना पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें देर रात दुकान से 55 पव्वों के साथ दुकान चालक को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।
🔹इस दौरान मौजूद रहे
इस दौरान दिलीप कुमार, गिरीश टम्टा, जगदीश धामी, राजेन्द्र सती मौजूद रहे।