बागेश्वर ईको टूरिज्म स्थलों का डाक्यूमैंटेशन बनाई जाय शीघ्र :-जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शासन द्वारा निर्धारित 30 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत निरूपित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जनपद की आवश्यकता एवं संभावना के दृष्टिगत औचित्यपूर्ण लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति के कार्यान्वयन के लिए प्लान तैयार किया जाए।

 

 

 

 

 

विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा 30 सूत्रीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को ईको टूरिज्म स्थलों का डाक्यूमैंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

उन्होंने निकायों के अधिशासी अधिकारियों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाने व डंप की व्यवस्था करने के साथ ही प्रतिदिन एकत्रित कूड़े का डाटा तैयार करने को कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में इस व्यवस्था के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी विभागों को सरकारी परिसंपत्तियों पंजिकाओं की डिजिटल इन्वेटरी तैयार करने को कहा। सड़क महकमे के अधिकारियों को मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

लोक निर्माण विभाग तथा नगर निकायों को पार्किंग विकास के लिए तैयार की जा रही डीपीआर में तेजी लाने, छोटी-छोटी पार्किंग चिन्हीकरण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने निराश्रित पशुओं के संचरण से निजात पाने के लिए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को स्वयंसेवी संगठनों से समन्वय कर शरणालय उपलब्ध कराने में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पर्वतीय, ग्रामीण अंचलों में ताम्र व कीवी उद्योग के अलावा औद्यानिकी एवं प्रसंस्करण आधारित एमएसएमई परियोजना विस्तारीकरण पर महाप्रबंधक उद्योग व उद्यान अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें।

 

 

 

 

 

 

 

आयुष विद्या को प्रोत्साहित करने के लिए आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी विभाग अपनी योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति उन्नति पोर्टल पर प्रगति अद्यतन करना सुनिश्चित करें। छात्रों के लिए विकासखंडो व बसावट वाले कस्बों में पुस्तकालय स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सौर ऊर्जा के बेहतर एवं वैकल्पिक प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्लानिंग करने के निर्देश पर परियोजना अधिकारी उरेडा को दिए।

 

 

 

 

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी हरगिरी, राजकुमार पांडे, मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर चंद्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *