नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने किया नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,ड्रग्स के दुष्प्रभावों से जागरुक कर नशे से दूर रहने की दी प्रेरणा

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 19 जून को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत पूर्व स्वास्थ्य निदेशक श्री जे0सी0 दुर्गापाल जी  के सहयोग से चिकित्सकों की टीम भावना नेगी- काउंसलर,नितेश बनकोटी- ऑप्टिशियन,सुन्दर लटवाल-नेत्र सहायक आदि द्वारा IQ नेत्र चिकित्सालय करबला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों के आँखो की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। 

🔹आई0क्यू0 नेत्र चिकित्सालय  के सहयोग से वाहन चालकों का कराया निशुल्क नेत्र परीक्षण 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु अग्रसर है। एसएसपी महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रचलित नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग्स जागरुकता हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 

   

 अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नेत्र परीक्षण के उपरांत सभी वाहन चालकों को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के उद्देश्य को बताकर ड्रग्स के प्रति जागरुक करते हुए नशे से दूर रहकर  परिवार सहित खुशहाल जीवन व्यतीत करने हेतु प्रेरित किया गया। 

 

   नेत्र परीक्षण,जागरुकता शिविर के सफल आयोजन हेतु सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक यातायात अजय लाल साह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी चौकी धारानौला उ0नि0 दिनेश परिहार सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *