उत्तराखंड:कार चलाते समय ड्राइवर को आई झपकी, गंगनहर में गिरी कार, पुलिस ने दोनो सवारो की बचाई जान

0
ख़बर शेयर करें -

कार चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई और कार गंगनहर में जा गिरी। गनीमत रही कि पुलिस को समय रहते सूचना मिल गई और कार सवार दोनों लोगों की जान बच गई। 

🔹जाने मामला 

धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार तड़के एक स्विफ्ट डिजायर कार हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर ओम पुल के पास गंगनहर में गिर गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद रस्सों की मदद से कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। 

🔹गंगनहर में गिरी कार 

अजय पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी झंडी चौड़, पश्चिमी थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष और गणेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र ग्राम और पोस्ट अमसौड़ थाना कोटद्वार जिला पौड़ी उम्र 23 वर्ष कार में सवार थे. दोनों को सकुशल नहर के पानी से बाहर निकाला गया. उनकी कार संख्या Uk 15 TA-1614 स्विफ्ट डिजायर को हाइड्रा मशीन मंगाकर नहर से बाहर निकाला गया. 

🔹गंगनहर में गिरकर क्षतिग्रस्त हुई कार सवार दोनों लोग बचे 

हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि सिटी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली थी कि एक कार ओम पुल के पास नीचे नहर में गिर गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया. उसके बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया. कार गिरने का कारण बताते हुए प्रवीण रावत ने कहा कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई. चालक ने बताया कि तड़के उसे कार चलाते हुए नींद की झपकी आ गई. इस कारण वो कार से नियंत्रण खो बैठा. इस कारण कार गंगनहर में जा गिरी. 

🔹हो सकता था बड़ा हादसा 

ये तो गनीमत रही कि किसी ने कार को गंगनहर में गिरते देख लिया। उस शख्स ने समय रहते पुलिस को सूचना दे दी।पुलिस ने भी समय पर पहुंच कर रेस्क्यू कर लिया।नहीं तो कार सवार दोनों लोगों की जान पर बन आती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *