अब देहरादून-मसूरी आने वाले पर्यटको का संगीत के साथ अनोखे अंदाज में होगा स्वागत, होमगार्ड का मस्का बाजा लॉन्च

0
ख़बर शेयर करें -

अब जब आप देहरादून आएंगे तो बैंड की मधुर धुन से आपका स्वागत होगा। दरअसल उत्तराखंड होमगार्ड ने अपना मस्का बाजा लॉन्च कर दिया है।उत्तराखंड होमगार्ड विभाग ने अपना पाइप बैंड तैयार कर लिया है।यह पहला मौका है जब होमगार्ड्स में इस तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इससे पहले आधुनिक हथियार चलाने से लेकर मोटरसाइकिल यूनिट तैयार करने जैसे काम भी विभाग में हुए हैं। गुरुवार को देहरादून में मस्का बाजा नाम से बनाए गए विभागीय पाइप बैंड का लोकार्पण किया गया। खास बात यह है कि यह बैंड न केवल रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की तरह दिखाई देगा, बल्कि देहरादून में हर दिन पर्यटकों के स्वागत के लिए भी मसूरी डायवरजन पर दिखाई देगा। 

🔹उत्तराखंड होमगार्ड का मस्का बाजा लॉन्च 

उत्तराखंड में होमगार्ड विभाग की तरफ से नए प्रयोग के रूप में एक और कदम बढ़ाया गया है। इसके तहत होमगार्ड के विभागीय बैंड ‘मस्का बाजा’ का लोकार्पण किया गया।दरअसल होमगार्ड विभाग की तरफ से एक पाइप बैंड तैयार किया गया है, जो देहरादून के मसूरी डायवर्जन पर पर्यटकों के स्वागत में हर दिन कुछ घंटे बैंड की धुन बजाते नजर आएंगे। 

🔹ऐसा है उत्तराखंड होमगार्ड का मस्का बाजा 

आपको बता दें कि विभागीय बैंड तमाम वर्दीधारी संगठन में होते हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब होमगार्ड विभाग ने भी अपना मस्का बाजा नाम से विभागीय बैंड तैयार किया है। इसके लिए होमगार्ड के उन जवानों का 

चयन किया गया जो संगीत में रुचि रखते हैं।आइटीबीपी ने करीब 2 महीने का प्रशिक्षण देकर इस म्यूजिकल पाइप बैंड को तैयार किया है।इसमें 22 जवान शामिल हैं।म्यूजिकल पाइप बैंड में दो तरह के वाद्य यंत्र मौजूद हैं. इसमें पाइप और ड्रम का प्रयोग किया गया है। खास बात यह है कि महिला और पुरुष दोनों ही होमगार्ड को इसके लिए तैयार किया गया। 

🔹मस्का बाजा से होगा पर्यटकों का स्वागत 

होमगार्ड विभाग द्वारा तैयार किए गए पाइप बैंड का प्रयोग न केवल पर्यटकों के स्वागत के लिए किया जा रहा है, बल्कि तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैतिक परेड जैसे कार्यक्रमों में भी यह अपनी धुनों पर सभी का मनोरंजन करते हुए भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *