अल्मोड़ा:ईसीएचएस के माध्यम से इन रोगो का अल्मोड़ा में ही मिल सकेगा उपचार
उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की ओर से मंगलवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। उनके समाधान के लिए भी विस्तर से चर्चा हुई।इस मौके पर आमंत्रित पौलीक्लीनिक कर्नल एसएन पांडे ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए विचार व्यक्त किए।
🔹महानगरों की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी
उन्होंने कहा कि अब ईसीएचएस के माध्यम से अल्मोड़ा में ही दांत, आंख और ह्दय रोग के उपचार की सुविधा मिल सकेगी। जिससे की पूर्व सैनिकों और वीरांगनों को हल्द्वानी या महानगरों की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब सैनिकों की सीएसडी में भी कई अन्य सुविधाएं मिलेगी। अध्यक्षता राजेंद्र सिंह साही और संचालन सुधीर जोशी ने किया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
यहां नवीन जोशी, रोशन लाल, देवेंद्र लाल साह, जीवन लाल वर्मा, प्रकाश चंद्र, दिनेश चंद्र तिवारी, हरीश जोशी, आशीष वर्मा, हीरा सिंह, पूरन चंद्र, नंदन सिंह कनवाल, डीके चौधरी, पूरन सिंह, पूरन सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।