अल्मोड़ा साबासे ग्रुप ने क्लीन फॉर ग्रीन को लेकर चलाया सफाई अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर पूर्व वर्षो की भाटी इस वर्ष भी *तामीर अल्मोड़ा* ( *साबासे* ) ने *क्लीन फॉर ग्रीन* के साथ मिलकर *सफाचट* नाम से सफाई अभियान का आयोजन सफलता पूर्वक किया। जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यह अभियान करबला से ब्राइटेंड कॉर्न (विवेकानंद कॉर्नर) तक चला जिसमे प्राची भट्ट, उर्वशी कुमारी, शिवम कुमार, सचिन आर्य, जतिन राणा, मानस कुमार, विशाल बिष्ट, कार्तिक लोबियल, अभिषेक कुमार, चिराग जोशी, आदी शामिल थे।