हरिद्वार के पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर फिर ठगी,युवक से ठगे 35 हजार रुपये
योग सीखने के लिए पतंजलि योगग्राम में स्लॉट बुकिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 35 हजार रुपये ठग लिए। जिन नंबरों पर संपर्क हुआ वह पीड़ित को इंटरनेट से मिले थे। साइबर ठग मेडिकल चेकअप के लिए भी 19 हजार रुपये मांग रहे थे लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया।
पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने नंबर बंद कर लिया। मामले में साइबर थाने की जांच के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मामले में स्पर्श नेगी निवासी राजीवनगर ने शिकायत की है। उनकी मां और मौसी योगग्राम में योग सीखना चाहती थीं। उन्होंने सुना था कि इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग होती है। इस पर स्पर्श की भाभी ने इंटरनेट से खोजकर दो नंबर उन्हें दिए। बताया कि यह नंबर उन्हें पतंजलि की वेबसाइट से मिले हैं। इसके बाद स्पर्श ने इनमें से एक पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने अपना नाम सचिन अग्रवाल बताया और कहा कि वह पतंजलि योगग्राम का एडवाइजर है। एक सप्ताह के शिविर के लिए 35 हजार रुपये लगेंगे। इसके लिए उसने कोटेक महिंद्रा बैंक का खाता नंबर दिया।
स्पर्श ने इस नंबर को चेक किया तो पता चला कि यह किसी सागर के नाम पर है। स्पर्श ने यह बात सचिन को बताया कि यह नंबर तो पतंजलि के नाम पर नहीं है। तो इस पर सचिन ने कहा कि सागर भी ऑफिशियल एडवाइजर है। लिहाजा उनके खाते में ही पैसे जमा होते हैं। स्पर्श ने 35 हजार रुपये इस खाते में जमा कर दिए। यह खाता भी हरिद्वार के पास एक ब्रांच का दर्शाया गया था। सचिन ने उन्हें स्लॉट बुकिंग की रसीद नहीं दी। उन्होंने जब रसीद मांगी तो कहा कि उन्हें मेडिकल चेकअप कराने होंगे, जिसके लिए 19500 रुपये और जमा करने होंगे। तभी स्लॉट बुकिंग हो सकती है।