अभी अभी जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को राजौरी के पास डसाल गुजरान के वन इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सेना और पुलिस ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

 

 

 

 

 

 

रक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. रात भर फायरिंग जारी रही. जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ अभी जारी है.

 

 

 

 

 

 

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के जंगलों में एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर घेरा और तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बल आतंकवादियों को खोजने में कामयाब रहे और आधी रात के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

 

 

 

 

सेना ने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना और पुलिस ने पहले आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कवायद शुरू की और पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. मगर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी.

 

 

 

 

 

 

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोली का जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. गांव के लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. स्थानीय स्कूल भी बंद करवाए गए हैं. ये मुठभेड़ राजौरी से तीन किलोमीटर दूर हो रही है. गौरतलब है कि पुंछ-राजौरी में पांच महीनों में तीन हमलों के बाद भी आतंकी सुरक्षा बलों के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे. वे अपनेस्थानीय मददगारों की सहायता से हमला कर भागने में हर बार सफल होते रहे. इन पांच महीनों में पुलिन ने कई लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे लगातार पूछताछ चल रही थी.

sources by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *