Breking पिथौरागढ़ गंगोलीहाट के आईटीबीपी जवान की गई अंतेष्ठी

गंगोलीहाट के खेतीगांव निवासी आईटीबीपी का 38 वर्षीय जवान संदीप भंडारी का चार दिन पूर्व सिक्किम में चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान अचानक तबियत बिगडने से निधन हो गया था। आज सुबह संदीप भंडारी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर खेतीगांव पहुंचा। जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। जवान की पत्नी और वृद्ध बेसुध हो गये। जवान की अंतेष्ठी सेराघाट में स्थित सरयू नदी तट पर पूरे सैन्य सम्मान के अंतेष्ठी की गयी।अंतेष्ठी में विधायक, एसडीएम, पुलिस और आईटीबीपी जवान मौजूद थे ।मृतक के घर में दो छोटे छोटे बच्चें है। जवान के निधन पर गंगोलीहाट गंगोलीहाट क्षेत्र में शोक की लहर फैली है