अल्मोड़ा:पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, वन रैंक वन पेंशन समेत कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन देश की सीमाओं की रक्षा करने में बिताने वाले पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं।बावजूद इसके सरकार उनकी नहीं सुन रही। 

🔹पेंशन की विसंगति को दूर करने की मांग पर वे लंबे समय से कर रहे संघर्ष

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले मंगलवार को जिले भर के पूर्व सैनिक चौघानपाटा पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सामान्य रैंक सामान्य पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे, डिसेबिलीटी पेंशन की विसंगति को दूर करने की मांग पर वे लंबे समय से संघर् कर रहे हैं। 

🔹लम्बे समय के बाद भी नहीं हुई सुनवाई 

इसके अलावा रिजर्विस्ट पेंशनर्स और प्री मैच्योर सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों को ओआरओपी का लाभ देने, वीरता और उत्कृष्ट सेवाओं में दिए जाने वाले पदकों में पारदर्शिता बरतने, अधिकारियों की तर्ज पर जेसीओ, जवानों को टाइमस्केल प्रमोशन देन सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर लंबे समय से धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी दी कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। यहां संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार आनंद बोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हयात सिंह गैड़ा, उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, महामंत्री त्रिलोक सिंह, मंत्री शेर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष विनोद गिरी, मीडिया प्रभारी प्रकाश बोरा, केशव दत्त पांडे, रघुबीर सिंह सांगा, सुरेश सिंह अस्वाल, नरेंद्र कुमार वर्मा, सुरेंद्र लाल टम्टा, संरक्षक पीजी गोस्वामी, उप संरक्षक मोहन चंद्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *