गंगा दशहरा का पर्व आज, हरिद्वार में इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र नदी में आस्था की डुबकी

पतितपावनी और मोक्षदायिनी मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
आज यानी 30 मई को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है और इस खास मौके पर गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा दशहरा के अवसर पर भारी तादात में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भक्तों का सैलाब पतितपावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए गंगा तट पर उमड़ा है।हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से निकलते हुए धरती पर अवतरित हुई थीं, इसलिए इस दिन गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है।
दस वैदिक गणनाओं में ज्येष्ठ माह, शुक्लपक्ष, दसवां दिन, गुरुवार, हस्त नक्षत्र, सिद्धि योग, आनंद योग और कन्या राशि में चंद्रमा और वृषभ राशि में सूर्य शामिल हैं। मान्यता ऐसी है कि इस दिन मां गंगा की पूजा करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।कहा जाता है कि इसी दिन गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।हिंदू मान्यता के अनुसार गंगा को देवों की नदी कहा जाता है। गंगा दशहरे वाले दिन गंगा माता की पूजा अर्चना होती है। साथ ही काशी, हरिद्वार और प्रयागराज के घाटों पर लोग गंगा माता के पवित्र जल में स्नान कर भक्त अपने पापों का अंत करते हैं।