अल्मोड़ा:नगर के सात केंद्रों में सुबह-शाम दो पालियों में संपन्न कराई गई UPSC परीक्षा

0
ख़बर शेयर करें -

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर नगर में सात केंद्र बनाये गये गये थे। 

बीते रविवार को परीक्षा सुबह शाम दो पालियों में संपन्न कराई गई। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों की परीक्षा से पूर्व चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेस सयाना ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 तक पहली पाली में 977 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 932 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली दिन में ढाई बजे से शाम साढ़े चार तक संपन्न कराई गई। जिसमें 964 ने परीक्षा दी और 945 अनुपस्थित रहे। दोनों प्रश्नपत्रों में कुल 1909 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 

🔹इन केंद्रों में संपन्न हुई परीक्षा

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *