एक जून को अल्मोड़ा और सभी विकासखण्डों में एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन, जाने पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी

0
ख़बर शेयर करें -

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसक्तू ने बताया कि पुखराज हैल्थ केयर प्रा0 लि0 हल्द्वानी द्वारा दिनॉंक 01 जून, 2023 से प्रातः 10ः30 बजे से 3ः00 बजे तक मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा तथा समस्त विकासखण्डों में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन वैलनेस एडवाईजर में सेल्स एवं मार्केटिंग के 80 नियमित पदों हेतु किया जा रहा है। 

•18 से 25 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता निर्धारित 

जिसमें उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 12वीं निर्धारित है। अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को रू0 10,500 से रू0 14,500 वेतन तथा फ्री हॉस्टल सुविधा देय है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनॉंक 01 जून, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से मॉडल कैरियर सैन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा तथा सम्बन्धित विकासखण्डों में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों बायोडटा एवं 02 पासर्पोट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। 

•दो जून से सोलह जून तक रोजगार मेले का होगा आयोजन 

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 02 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, हवालबाग, 03 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, द्वाराहाट, 05 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, चौखुटिया, 06 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, भिकियासैंण , 07 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, सल्ट , 08 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, स्याल्दे, 12 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, ताड़ीखेत, 13 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, धौलादेवी, 14 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, भैसियाछाना, 15 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, ताकुला एवं 16 जून, 2023 को विकासखण्ड कार्यालय, लमगड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in  पर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *