अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट फिजिशियन की हुई तैनाती,अब मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
टीबी मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेहतर उपचार मिलेगा। कॉलेज में दो नए टीबी रोग विशेषज्ञों की तैनाती हो गई है।
•धीमी गति से हो रहा कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है, जिस वजह से कई बार मरीजों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ती है। हालांकि अब धीरे-धीरे कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। वहीं कॉलेज में दो नए टीबी रोग विशेषज्ञों ने की तैनाती हो गई है। इससे यहां के मरीजों को अब उपचार के लिए हल्द्वानी की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी।
•दोनों डॉक्टर ऋषिकेश एम्स में दे रहे थे सेवा
विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मंजू ने कार्यभार संभाल लिया है। दोनों डॉक्टर अब तक एम्स ऋषिकेश में सेवाएं दे रहे थे। अब तक केवल एकमात्र विभागाध्यक्ष ओपीडी, आइपीडी, शिक्षा और अन्य व्यवस्था को देख रहे थे। जिससे कई बार मरीजों को उपचार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
•टीबी रोग विभाग को मिली दो फैकल्टी
डॉ. अजय आर्या, एमएस बेस अस्पताल ने कहा कि टीबी रोग विभाग को दो फैकल्टी मिल चुकी हैं। जिससे अब मरीजों को कॉलेज में बेहतर उपचार मिल सकेगा।