Big Breking मंदिर मज़ार अतिक्रमण के बाद अब धामी सरकार अवैध वन भूमि को लेकर बड़ी कार्यवाही यहाँ हुआ घमासान

रामनगर के ग्राम कालुसिद्ध नई बस्ती एवं पूछडी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए रामनगर में विशाल रैली निकाली।
ग्रामीण क्षेत्रों में 3 दिन पूर्व तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा मुनादी के माध्यम से यहां रह रहे ग्रामीणों को अपने-अपने घर खाली करने की चेतावनी दी गई थी
साथ ही घर खाली ना करने पर उनके मकान तोड़ने की भी चेतावनी दी गई थी वन विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में रह रहे लोगों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया हुआ है तो वही ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें यहां रहते हुए 50 से अधिक वर्ष हो गए हैं ।
जब यह लोग यहां बसे थे तब विभाग के अधिकारी कहां सोए थे ।
ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय व तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्हें विभाग द्वारा उजाड़ने की कोशिश की गई तो वह अपनी जान दे देंगे लेकिन मौके से नहीं हटेंगे।
साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि विभाग द्वारा इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो ग्रामीण शीघ्र ही अपने परिवार व पालतू जानवरों के साथ डीएफओ कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होंगे वही दूसरे दिन भी वन विभाग में जिम्मेदार अधिकारी सभी कार्यालय से नदारद मिले।